Kulbhushan Jadhav की Mother- Wife से Pakistan Media की बदसलूकी का Video | वनइंडिया हिन्दी

2017-12-27 1,845

Kulbhushan Jadhav's Mother, Wife Harassed By Pak Media. The two women faced the verbal assault as they were forced to wait for their car after emerging from the Pakistan foreign office after their meeting with Kulbhushan Jadhav across a glass screen. They are seen in footage turning away from the Pakistani media and going inside. India's Deputy High Commissioner JP Singh is seen throwing up his hands in exasperation.

कुलभूषण जाधव से पाकिस्तान में उनकी मां और पत्नी की मुलाकात पर जहां पाकिस्तानी मीडिया वहीं अपनी वाहवाही लूट रहा है तो वहीं एक और वीडियो के सामने आने के बाद पाकिस्तान का सच सामने आ गया है.. कूलभूषण जाधव से मुलाकात के बाद जब जाधव की मां और पत्नी बाहर निकलती है तो उनका सामना पाकिस्तानी मीडिया के चुभते हुए सवालों से होता है... दरअसल ये वीडियो देखकर तो ऐसा ही लगता है की पाकिस्तान ने मीडिया के साथ मिलकर पूरी तैयारी की थी.. आप वीडियो को गौर से देखें तो आपको पता चल जाएगा.. जैसे ही जाधव का परिवार बाहर निकलता है.. उनके साथ पाकिस्तान विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैजल भी साथ निकलते हैं वो सिपाही को हाथों से ईशारा करके साइड हट जाते हैं ताकि पाकिस्तानी मीडिया इनकी तस्वीर उतार सके.. पूरे विश्व को पाकिस्तान दिखा सके.. देखिए पाकिस्तान की बदसलूकी इतनी पर ही नहीं रूकी जान बूझ कर गाड़ी को लाने में लेट किया गया जिससे की ज्यादा समय तक कैमरा इनकी तस्वीर उतारता रहे इस दौरान उनकी मां तथा पत्नी को पाकिस्तानी पत्रकारों की ओर से ज़ुबानी हमले झेलने पड़े और उन्हें बेहद अटपटे सवाल पूछकर उन्हें परेशान किया गया. इस्लामाबाद में कुलभूषण जाधव से मिलने के बाद उनकी पत्नी चेतनकुल जाधव से बातचीत के दौरान एक पत्रकार ने पूछा, "आपके पतिदेव ने हज़ारों बेगुनाह पाकिस्तानियों के खून से होली खेली, इस पर क्या कहेंगी...?" कुलभूषण जाधव की मां अवंती जाधव से सवाल किया गया, "आपके क्या जज़्बात हैं अपने कातिल बेटे से मिलने के बाद...?"इस वीडियो में भारतीय उप-उच्चायुक्त जेपी सिंह को भी निराशा में हाथ झटकते देखा जा सकता है. ये पाकिस्तान की चाल थी जो अब पूरे विश्व के सामने आ गया है....